Translate

Saturday, May 29, 2021

पीएम कौशल विकास योजना 3.0 के तहत छह जॉब रोल के प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

लखीमपुर खीरी। उप्र कौशल विकास मिशन लखीमपुर खीरी के जिला समन्वयक डॉ ओपी गुप्ता ने बताया कि अपर सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश में व्याप्त कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनहित में छह जॉब रोल के अंतर्गत जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय चिकित्सालय स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक जॉब रोल हेतु 60 अभ्यर्थी निर्धारित है। उन्होंने जॉब रोल वार निर्धारित योग्यता एवं अवधि की जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक की जॉब रोल के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, जीडीए एडवांसड (सर्टिकल केयर) जॉब रोल हेतु हाई स्कूल, होम हेल्थ एंड जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट जॉब रोल हेतु हाई स्कूल आई टी आई के साथ-साथ 03 से 05 वर्ष का अनुभव अथवा डिप्लोमा टेक्निकल विषय (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर व अन्य चिकित्सा से संबंधित विषय) एवं फ्लोमोटोमिस्ट जॉब रोल हेतु कक्षा 12 विज्ञान विषय के साथ शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि उक्त से संबंधित इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन स्वयं कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जनपद के उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर लखीमपुर खीरी से संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: