Translate

Sunday, May 23, 2021

मुख्यमंत्री का कोविड कमांड सेंटर में जाना फोन कॉल का आंकड़ा की जानकारी ली

कानपुर। कोविड कंट्रोल सेंट्रल में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती मरीजों की जानकारी किस तरह से ली जा रही है यह जाना। मरीजो को की जाने वाली काल का औषत आंकड़ा मांगा, जिसमे 90% कॉल किये जाने के आँकड़े सामने आये। 10% कम कॉल के बारे में मुख्यमंत्री को बताया गया कि बहुत से कोरोना के मरीज मोबाइल बन्द कर लेते है । उनसे बाते नही हो पाती है जिनकी संख्या 10% तक है। कानपुर महानगर में कुल 25 कोविड अस्पताल हैं, जहां मरीज भर्ती किए गए हैं । उनमें से 22 अस्पतालों को कोविड कंट्रोल सेंट्रल से नियंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कोविड कंट्रोल सेंटर से इन 22 अस्पतालों में 5 को लाइव इलाज होते देखा।मुख्यमंत्री ने की मीडिया ब्रीफिंग ब्रीफिंग के दौरान कोविड के घटते हुए केसों के मामलों में चर्चा कि साथ ही बताया, कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया उन्होने कहा नगर निगम में बन्द पड़े स्कूल को बच्चों के हॉस्पिटल में परिवर्तित करने के मंडलायुक्त और डी एम को दिए निर्देश दिए साथ कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से पहले से ही सुरक्षित तैयार करने की कोशिश करें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: