Translate

Tuesday, June 8, 2021

शल्य चिकित्सा अनुदान से 0 से 14 वर्ष तक के दिव्यांगजन निःशुल्क कराये पोलियो करेक्टिव सर्जरी

रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 22 प्रकार की शल्य चिकित्साओं से दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जाना है। दिव्यांगों के दिव्यांगता निवारण हेतु करायी जाने वाली 22 प्रकार की शल्य क्रियाओं में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी भी सम्मिलित है। जहां अन्य (21) प्रकार की शल्य क्रियाओं के लिए अनुदान की अधिकतम सीमा रुपये 10 हजार है। जनपद के 0 वर्ष से 14 वर्ष तक के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराकर शल्य चिकित्सा अनुदान योजना सें जनपद के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है।शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के अंतर्गत पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराये जाने हेतु (0 वर्ष से 14 वर्ष) के इच्छुक दिव्यांग जन स्वयं का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आय प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति आदि प्रपत्रों की हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली में प्राप्त करायं। अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: