उन्नाव। जनपद के अमित तिवारी निवासी 43/52 मेस्टन रोड चौक सर्राफा थाना कोतवाली कानपुर नगर नें एक किता प्रार्थना पत्र बाबत स्वंय की पत्नी अंजू तिवारी और उसका पुत्र शिवेन्द्र उम्र 03 वर्ष के गुम हो जानें के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर में दाखिल किया था । दाखिला प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर पर रपट संख्या 16 समय 07.25 बजे दिनांक 14.05.2021 को गुमशुदगी अंकित की गई थी । आज दिनांक 14.05.2021 को पीआरवी 2936 थाना गंगाघाट को समय करीब 10.33 बजे हरिओम निवासी गांधी नगर मो0नं0 9795555516 नें सूचना दी कि मिलन पैलेस के सामनें वाली गली निषाद मार्केट गांधी नगर में एक विक्षिप्त अज्ञात महिला अपनें बच्चे उम्र करीब 03 वर्ष के साथ लावारिस हालत में इधर उधर घूम रही है । इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 2936 मौके पर पहुँचकर महिला आरक्षियों की उपस्थिति में उपरोक्त महिला को थाना गंगाघाट पर लाकर महिला हेल्पडेस्क के सुपुर्द किया।थाना गंगाघाट की महिला हेल्प डेस्क की म0का0 उपासना पाठक व म0का0 शीलू पाल व म0का0 प्रिया सिंह नें उपरोक्त विक्षिप्त महिला से गहनता से पूँछताँछ की गई । महिला द्वारा बताये गये पते को महिला हेल्प डेस्क के महिला कर्मचारियों द्वारा गूगल पर सर्च किया गया । जिसमें पाया गया कि महिला द्वारा बताया गया पता कानपुर नगर में आता है । पूंछताँछ पर महिला उपरोक्त नें अपना नाम श्रीमती अन्नू तिवारी पत्नी अमित तिवारी निवासी 43/52 मेस्टर्नरोड कोतवाली कानपुर बताया । थाना गंगाघाट महिला हेल्पडेस्क नें थाना कोतवाली कानपुर नगर से सम्पर्क किया जिस पर थाना कोतवाली कानपर नगर को उपरोक्त गुमशुदगी के आधार पर महिला उपरोक्त को थाना कोतवाली कानपुर नगर 1.उ0नि0 शिवराज सिंह चौकी इंचार्ज गिलिश बाजार थाना कोतवाली कानपुर नगर, 2.म0उ0नि0 महावेदी थाना कोतवाली कानपुर नगर , 3.हे0का0 जयवीर सिंह थाना कोतवाली कानपुर नगर को सुपुर्द किया ।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment