Translate

Sunday, October 6, 2019

कानपुर जल संस्थान के पास दो सौ मीटर सीवर लाइन का फण्ड नही


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।  नगर निगम अधीनस्थ जल संस्थान की करतूत का भण्डा फोड हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी  नरेश पाण्डेय का कहना उनके विभाग के पास फण्ड नही जो दो सौ मीटर की सीवर लाईन डलवा सके सवाल यह उठता है आखरी जब सीवर लाइन इस क्षेत्र मे डाली गयी थी तब कम्पलीट क्यो की नही गयी हालात यह है कि बीते पाँच  दिनो से रात दिन काम करने के बाद भी टेल तक सीवर लाइन नामामी गंगे योजना के तहत जल निगम काम नही करापारहा है और अब जल संस्थान का यह कहना बाकी की 200मीटर पाइप लाइन अपनी तरफ से डाल ले सवाल यह उठता है कि इस दो सौ मीटर सीवर लाइन का धन कहाँ  गया मजे की बात यह है कि जल संस्थान कारदाई संस्था को कोई पत्र भी देना नही चाहते है आखरी बीते१० साल पुराना झूट कल लोगों के सामने आया। इन्दिरानगर में लोग १० साल से सीवर समस्या से पीड़ित हैं। समस्या समाधान के लिए नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जल निगम ११०० मीटर लम्बी नयी सीवर लाइन बिछा रहा है। कल सीवर की सफाई के दौरान ज्ञात हुआ कि भवन संख्या सी ४०८ के आगे लगभग २०० मीटर की लम्बाई की सीवर लाइन लम्बे समय से टूटी है। जल संस्थान का कहना है कि फंड की अनुपलब्धता के रहते जल संस्थान टूटी पाइप लाइन ठीक कराने में असमर्थ हैं। आ मं क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि जल संस्थान की घोर लापरवाही के रहते व नगर निगम को हाउस टैक्स व सीवर टैक्स देने के बाद भी  सीवर में रहने के लिए मजबूर हैं।

No comments: