Translate

Sunday, May 9, 2021

परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया

शाहजहांपुर। एक चर्चित कहावत है आपदा में अवसर इस कहावत को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने सच करके भी दिखा दिया covid 19 जैसी वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ देश त्राहि-त्राहि कर रहा है। वहीं इन सबके बावजूद इतनी भयानक महामारी में कुछ डॉक्टर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर भी लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं और सामाजिक लोग भी गरीबों, मजदूरी पेशा लोगों, मीडियम क्लास के लोगों की हर तरीके से मदद करने में भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मगर जिनके अंदर की इंसानियत मर चुकी होती है उन लोगों को किसी भी बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक मानवता को शर्मसार और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दिनांक 7 मई 2021 दिन शुक्रवार को प्रेमवती को उनके पति प्रमोद कुमार वर्मा निवासी ऐमन जई जलाल नगर और परिवार वालों ने अचानक कोविड-19 की चपेट में आने पर प्रेमवती को फैक्ट्री स्टेट हॉस्पिटल शाहजहांपुर में भर्ती कराया। फैक्ट्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों से जब मामला कंट्रोल में नहीं आया मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन लोगों ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के लिए प्रेमवती को रेफर कर दिया। प्रेमवती को जब फैक्ट्री स्टेट हॉस्पिटल से वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे तो प्रेमवती ने अपने सारे गहने, जेवर पहने हुए थी वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पर भी प्रेमवती की जान बच नहीं पाई अचानक तबीयत बिगड़ने से प्रेमवती के घर वालों ने उनके द्वारा पहनी हुई कोई भी ज्वेलरी नहीं निकाल पाई थी ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सभी लोग सुध बुध खो बैठे थे। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने जब प्रेमवती की डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंपा तो उनके द्वारा पहने हुए सभी जेवर ,गहने गायब थे प्रेमवती के परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रेमवती के परिवार वालों की तरफ से संबंधित थाने और जिला अस्पताल के सीएमओ को इस बात से अवगत करा कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: