Translate

Thursday, May 27, 2021

गेहूॅ खरीद में अवैध वसूली पाये जाने पर एफआईआर दर्ज हो- डीएम

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर व थाना का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर की राशन की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान बन्द मिली। ऐसे महत्वपूर्ण समय में दुकान बन्द रखना अत्यन्त आपत्तिजनक है। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि दुकान तत्काल निलम्बित कर अवगत करायें। उपस्थित ग्रामीण रामऔतार से राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा राशन वितरण समय से भंलीभांतिपूर्वक न करने की बात संज्ञान में लयी गयी। शासन द्वारा समस्त कार्ड धारकों को तीन माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान थाना का निरीक्षण किया। खाद्यान्न वितरित होना पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों से बट रहे खाद्यान्न के संबंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने की जानकारी दी गयी। प्रति यूनिट दिये जाने वाले खाद्यान्न के सम्बंध में जानकारी करने पर 05 कि0ग्रा0 राशन (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ व 02 कि0ग्रा0 चावल) दिये जाने की बात संज्ञान में लाई गयी। ई-पास मशीन की क्रियाशीलता को देखा गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद केन्द्र जहां पर बन्द पडे है उन्हें तत्काल चालू किया जाये। गेहूॅ खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये, किसी तरह की हिलावहाली इसमें बर्दाशत नही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जहां-कहीं भी शिकायत अवैध वसूली पायी जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सम्बन्धित अधिकारी एफ0आई0आर0 दर्ज कराये।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: