कानपुर । शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में 11 सौ से अधिक जोड़ों ने विवाह करके कार्यक्रम को सफल बनाया भारत देश कई वर्षों से दहेज की क्रूर प्रथा समाज पर हावी हो रही है जिसको देखते हुए गरीब और निचले तबके के लोग बिटिया पैदा होने पर निराश हो जाते हैं ऐसे में दहेज के बिना शादी करना समाज के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है आज कानपुर के सेंट्रल पार्क में 11 सौ से अधिक जोड़ों ने बिना दहेज के शादी करके समाज को एक संदेश देने का काम किया है जहां लोग दहेज के लोग में बेटी की बलि चढ़ा देते हैं वही इन 1100 लोगों में 55 जोडों ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मौलाना ओसामा ने निकाह पढ़ाया, वही क्षत्रिय समाज के लोग भी शामिल हुए लोगों को इस विवाह के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम मंत्री व सतीश महाना सहित अन्य कई राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में जिले स्तर पर शासन प्रशासन ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए इस कार्यक्रम को बेहद खूबसूरत बनाया गया।
शनि राव मोघे जिला संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment