उन्नाव। जिलाधिकारी ने जनपद के आम जनमानस से अपील की है कि बुखार व सांस की तकलीफ होने पर तुरंत जांच कराएं जिससे मरीज का समय से इलाज शुरू किया जा सके और गंभीर स्थिति में मरीज को जाने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के opd कमरा न0 14 में पोस्ट कोविड डे केयर क्लिनिक की शुरुआत की गई है आप लोगों से अपील है कि करोना से ठीक होने के बाद किसी तरह की तकलीफ हो तो कमरा नंबर 14 में आकर परामर्श व इलाज ले सकते हैं। इस ओपीडी का अधिक से अधिक फायदा इस महामारी में उठाएं। जिला अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लापरवाही न बरतें | मास्क लगाकर, बार-बार 40 सेकेंड तक हाथ धोकर और 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना से बचें | एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है | यह सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क लगाई जा रहा है | एक मन्त्र हम सभी को ध्यान में रखना होगा – “ सावधानी भी, दवाई भी और कड़ाई भी” |
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment