हरगाॅव। सीतापुर मार्ग पर कलयानपुर के पास पेट्रोल पम्प के सामने दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी घाटना लगभग 5/15 की है मोटरसाइकिल सवार लखनऊ निवासी विवेक किशोर श्रीवास्तव पुत्र अजीत किशोर श्रीवास्तव निवासी लखनऊ जो कि 33/11के वी विधुत उप केन्द्र जानकीपुरम मे संविदा कर्मचारी है लखीमपुर की तरफ से सीतापुर की ओर जा रहा था उधर सीतापुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार से भिड़ंत हो गयीं जिसमें विवेक किशोर श्रीवास्तव घायल हो गये जो कि सिर पर हेलमेट लगा रखे थे जिन्हे पी आर बी 112 पुलिस ने एम्बुलेन्स बुलाकर सीतापुर जिला अस्पताल भेज दिया तथा घायल की मोटरसाइकिल पेट्रोल पम्प पर रखवा दी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार घटना से भाग निकला।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment