रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल, सब्जी की बिक्री दर जारी कर दी गई। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिये है कि समस्त वार्डों में डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाए तथा बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही सामानों की आम जनमानस को दें। मण्डी समिति रायबरेली द्वारा सब्जी व फल की दर निर्धारित की है कि जिसमें आलू थोक भाव 600-800 कु0 व फुटकर 12-16 किग्रा0, प्याज थोक 800-1200 व फुटकर 12-20 किग्रा0, टमाटर थोक 400-500 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0, हरा मिर्चा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लहसुन थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, अदरख थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 किग्रा0, नींबू थोक 3000-4000 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, खीरा थोक 400-600 कु0 व फुटकर 07-12 किग्रा0, भिन्डी थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 15-18 किग्रा0, तरोई थोक 800-1200 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लौकी थोक 400-600 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार फल में सेब थोक भाव 12000-14000 कु0 व फुटकर 150-180 किग्रा0, अंगूर थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 60-80 किग्रा0, केला थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 60-80 प्रति दर्जन, तरबूज थोक 800-1000 कु0 व फुटकर 14-18 किग्रा0, खरबूजा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 20-25 किग्रा0, आम थोक 3500-4200 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment