साउथ 24 परगना, बंगाल। पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में विधानसभा 144, 145 के विसनुपुर थाना, नोडाखली थाना, फलता थाना के अन्तर्गत उपद्रवियों ने TMC की सरकार बनते ही खुलेआम ताण्डव मचाया हुआ है, कई घरों को तोड़ा गया वा जला दिया गया। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा ना करते हुए उल्टा उपद्रवियों का साथ दिया और पीड़ित परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, या तो पीड़ित अस्पताल में हैं या पुलिस स्टेशन में या घर छोड़कर जान बचाने हेतु भागने को मजबूर हैं, आज बंगाल के हालात ऐसे हो गए हैं हर एक BJP समर्थक दहसत में जीने को मजबूर है, या तो पलायन कर चुका है जल्द ही राज्य एवं केंद्र सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो राज्य को बंग्लादेस या पाकिस्तान जैसे देश बनने में समय दूर नहीं होगा।
रिपोर्ट : प्रदेश ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment