बांगरमऊ उन्नाव । आगामी ईद पर्व व लगाए गए लॉकडाउन कर्फ्यू को लेकर आज कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आज एक पीस कमेटी (शांति समिति) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई। पीस
कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू का पूरा पालन किया जाए। अनावश्यक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, हम जितना बचाव और सावधानी बरतेंगे उतने सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मस्जिद में ईद की नमाज सिर्फ 5 लोग पढ़ेंगे बाकी लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें। किराना व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुलेंगीं। जबकि फल, फ्रूट, सब्जी व मेडिकल की दुकाने कोविड-19 नियमों के अंतर्गत खुली रहेंगी। अन्य दुकानें अगर खुली पाई गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। अधिक दामों पर कोई दुकानदार अगर कोई वस्तु बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं आपकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। जो लोग लॉकडाउन कर्फ्यू का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की कि हमें स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक होना होगा और कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन करना होगा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के चेयरमैन इजहार खां "गुडडू", अधिशासी अधिकारी राकेश सिंह, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दुर्गादत्त, बांगरमऊ कस्बा चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी, शहंशाह खां, उमाशंकर यादव, फजलुर्रहमान, डॉक्टर हाजी जाकिर अली, राहुल शुक्ला, हाजी लईक खां, आफाक खां, इसरार, फहीम खां, रामलखन यादव, अबरार खां मुन्ना सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment