कानपुर । थाना सीसामऊ टीम द्वारा लकडमंडी गली प्रेमनगर धर्मशाला म0न0 106/95 के बाहर के पास चौकी सफीगंज थाना सीसामऊ कानपुर नगर से चार व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते एवं लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए बरामदगी जामातलाशी के 660 रूपये माल फड 7000/-रू0 52 पत्ता ताश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना सीसामऊ पर मु०अ०स० 54/2021 धारा 188/269/271 भादवि, 13 जुआ अधिनियम, 3 महामारी अधि0 पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment