Translate

Thursday, May 13, 2021

गुटखा विक्रेता धरे गए भेजे गए जेल

कानपुर। क्राइम ब्रांच टीम व थाना बाबू पुरवा पुलिस द्वारा मिलकर नकली एस एन के गुटका बेचने वाले 02 अभियुक्तों को बाकरगंज बाजार से 200 पैकेट SNK पान मसाला व 200 पैकेट SNK तंबाकू के साथ गिरफ़्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।बताते चले कि नकली एस एन के गुटका बेचने वाले वसीम पुत्र हबीब नि0 ईदगाह कॉलोनी, कर्नलगंज उम्र 30 वर्ष तथा खालिद पुत्र स्व0 अनवार नि0 हीरामनपुरवा , बेकनगंज उम्र 32 वर्ष के पास से 200 अदद पैकट SNK पान मसाला तथा 200 अदद पैकट SNK तम्बाकू के साथ क्राइम ब्रांच टीम व थाना बाबूपुरवा टीम ने गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: