Translate

Thursday, May 13, 2021

बर्रा थाना पुलिस ने खेला एक ऐसा खेल जो खेलने के लिए हर थाना एक बार सोचेगा

कानपुर। हम आपको कहीं और की नहीं कानपुर महानगर के चर्चित थाना बर्रा की हकीकत बयां कर रहे हैं। जहां पर तैनात उपनिरीक्षक से लेकर कांस्टेबल और दीवान बस एक ही बात जानते हैं वह क्या है जीव। हमारी भर डालो ट्रैक्टर ट्राली सहित ट्रैक्टर ट्राली कभी भी चेंज कर डालोसे लेकर। पूरा मामला हम आपको बता रहे हैं बर्रा थाना क्षेत्र के 80 फीट रोड के बर्रा 6 का है जहां बीते दिनों 22 अप्रैल को तेज रफ्तार मोरंग लोड ट्रैक्टर ट्राली ने राह चलती स्कूटी सवार महिला को एक जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई राहगीरों ने संबंधित थाने को अवगत कराने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मोरंग लदे ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर संबंधित वरना चौकी में खड़ाकर लियाा। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर मालिक बड़े तिवारी का बताया जा रहा है। बर्रा चौकी की मेहरबानी से व वाहन स्वामी बड़े तिवारी ने पुलिस से साठगांठ व मोटी रकम देकर बर्रा चौकी से मोरंग लदा ट्रैक्टर ट्राली ही बदल डाली। अब देखना यह है कमिश्नरी लगने के बावजूद भी बर्रा पुलिस के हौसले इतने बुलंद क्यों हो जाते हैं किसी भी फैसले को लेकर उच्च अधिकारियों को कानो कान खबर तक नहीं लग पाती है। बर्रा पुलिस का पहले से ही कहना है जो हम करें वह तुम जानो जो तुम करें वह हम जाने
देखना यह है कुछ अधिकारियों के संज्ञान में मामला जाने के बाद वाहन स्वामी बड़े तिवारी व संबंधित बर्रा चौकी प्रभारी पर उच्च अधिकारी कब करते हैं कार्रवाई या फिर से लेखा जोखा पूरा करके अपनी जेब को गर्म करते नजर आएंगे। कमिश्नरी लगने के बाद इस तरीके के मामले क्यों आ रहे हैं सामने या तो बर्रा पुलिस को उच्च अधिकारियों का भय नहीं है या अधिकारियों की सांठगांठ से सारे मामले को निपटा दिया जाता है। 

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: