Translate

Thursday, April 5, 2018

नगर निगम के पानी के टेंकर से जी रहे है नगरवासी

गन्दा और बदबूदार आता है पानी : नगरवासी

फ़िरोज़ाबाद ।। वार्ड नम्बर 10 के संतोष नगर गली न नम्बर 4 में करीब 15 दिन से पानी के लिए परेशान है वार्डवासी वही वार्ड वाशियो का कहना है कि यह  करीब 15 दिनों से गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा है ।जब वार्ड वाशियो ने ज्यादा हंगामा किया तो पार्षद ने नगर निगम के जल विभाग के ठेकेदार कृष्णगोपाल से बात की तो उन्होंने तुरंत एक पानी का टेंकर वार्ड न, 10 में भिजवा दिया । फिलहाल वार्ड वाशियो ने पानी की समस्या से निजात पाया लेकिन देखना यह है कब तक पानी के टेंकरो से काम चलाया जाएगा। खास बात तो यह की कही न कही नगर निगम में लापरवाही बरती जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: