Translate

Monday, August 5, 2019

न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर मैं नाग पंचमी का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया


रायबरेली।  न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में 
हिन्दू पर्व नागपंचमी(गुडि़या) का त्यौहार बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विवर, गुफा, हरी-भरी झांडियां बनाई गयी। विद्यालय प्रांगण छोटा सा घना उपवन दिख रहा था। जिसमें स्पर्श और मान्यता कक्षा 3 ए से नाग-नागिन के रूप में, आदित्य कक्षा 3 सी से भोले शिवशंकर के रूप में, आदित्य श्रीवास्तव कक्षा 4 ए एवं नन्हें-मुन्ने केजी के बच्चे भोलेनाथ के गणों के रूप में पूरे कार्यक्रम को जीवन्त बना रहे थे। कार्यक्रम के दौरान पूरा का पूरा विद्यालय बच्चों द्वारा हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा था। इस पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में शिक्षक सार्थक शुक्ला एवं उनके साथी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा विद्यालय प्रबन्धक डा. शशिकान्त शर्मा ने नाग देवता को दूध पिलाया तथा भोलेनाथ का पूजन अर्चन सम्पन्न किया।कार्यक्रम के अन्त में बोलते हुए प्रबन्धक जी ने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार हमारे देश की धार्मिक धरोहर हैं तथा अपनी प्राचीन संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए धर्म के प्रति प्रगाढ़ आस्था को जन्म देते है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपने धर्म और त्यौहारों की जानकारी मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह, हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, को-आर्डिनेटर आर. एन. सिंह, संतोष श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, गरिमा मिश्रा, दीपान्जलि सिंह तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।(मीडिया प्रभारी) न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: