रायबरेली। ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा स्थित तीन दुकानों में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। सबेरे घटना की जानकारी पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। शुक्रवार की रात सवैया तिराहा स्थित जुबैरखान की फुट वेयर की दुकान, मनोज मोर्या की जनरल स्टोर व हरिशंकर साहू के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखी नकदी व हजारों रुपए का कीमती माल पार कर दिया। सबेरे दुकानों में चोरी की घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। व्यापारियों ने बताया कि मनोज की दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है। वहीं चौराहे की कई अन्य दुकानों में इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। किंतु पुलिस ने किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। जो बार बार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की इन घटनाओं से व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति गहरा आक्रोश है। भुक्तभोगियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल बृज मोहन ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment