नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए आरोपी
फ़िरोज़ाबाद ।। थाना पचोखरा में विगत दिनों पहले नगला दल के राजपाल बघेल के हत्याकांड में शक के आधार पर उठाए गए जीतू पुत्र ओमपाल सिंह को एक हफ्ते से कस्टडी में रखने के आरोप के साथ गाँव घिरोली के काफ़ी संख्या में लोगों ने पचोखरा एसओ सहित कुछ आला अधिकारियों के सामने पुलिस पर लगाये आरोप और एसपी देहात महेंद्र सिंह,सीओ टूंडला प्रेम प्रकाश यादव के सामने ग्रामीणों ने मांग की अभी तक इस जीतू को जेल क्यों नही भेजा गया? और ना ही न्यायालय में पेश किया गया है? इस बात पर कई लोगो ने प्रश्न उठाते हुए मांग की इस केस की विवेचना पचोखरा थाने की बजाय क्राइम ब्रांच से कराई जाय तो एसपी देहात महेंद्र सिंह ने आये हुए लोगो को आश्वासन देकर घर जाने के लिए कहा,विरोध प्रदर्शन में कई महिलाओं ने भी हंगामा किया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
2 comments:
जीतू निर्दोष है उस को गलत फंसाया जा रहा है जीतू को न्याय मिलाना चाहिए
जीतू निर्दोष है उस को गलत फंसाया जा रहा है जीतू को न्याय मिलाना चाहिए
Post a Comment