Translate

Monday, August 5, 2019

स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण ना होने से सौंपा ज्ञापन


रायबरेली।। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डलमऊ कस्बे के पांच स्नान घाटों का सुंदरीकरण एवं निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है । परंतु अब निर्माण कार्य समापन की ओर लेकिन अभी तक स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इस बात से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उप योजना के अंतर्गत पांच स्नान घाटों का निर्माण कार्य कराया गया । जिससे स्नान घाट काफी ऊंचे हो गए हैं श्रद्धालुओं को गंगा नदी में स्नान करने के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सीढ़ियों का निर्माण कार्य ना होने की वजह से श्रद्धालु  आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही कार्यदाई संस्था घाटों पर बिना सीढ़ियों के निर्माण कार्य कराए ही अपना बोरिया बिस्तर बांधने लगी है। नाराज तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि अगर स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कार्य नहीं होता है तो हम लोग मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पंकज पुजारी, मुन्नू सभासद, विनोद कुमार निषाद, सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: