हरगांव, सीतापुर। हरगांव पुलिस ने उदनापुर बाजार में कोरोना काल को लेकर मचाया उत्पात। कोरैया उदनापुर ग्राम निवासियों जो कि उदनापुर बाजार में गोस्त काटने बेचने की दुकानें लगाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे है ।गत बुधवार को उदनापुर बाजार में जब दुकाने लगनी शुरू ही हुई थी कि हरगांव थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह बाजार में आ धमके और बाजार के बाहर लगभग 700मीटर दूर अपनी दुकाने लगाए हुए थे उनपर एस एस आई का कहर टूट पड़ा और उनकी मोटरसाइकिलों में जमकर दरोगा ने तोड़ फोड़ करते हुए टायर तक काट डाले ।जबकि उनकी दुकान पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा था ।उनके बकरा बकरी काटने के औजार भी जब्त कर लिया जिसे फिर दो घंटे के बाद मुंद्रासन चौकी पर बुलाकर 250₹ प्रति ब्यक्ति वसूल करते हुए औजार संबंधित को वापस किया जबकि बाजार के बीचोबीच मछली वाले मछली की दुकानें खुलेआम लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को निमंत्रण देते रहे ।उधर दरोगा मनोज कुमार सिंह ध्यान नहीं गया ।ऐसा क्यों यह तो अधिकारी ही बताएगा ।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment