फ़िरोज़ाबाद ।। नगर निगम के वार्ड नम्बर 52 का नूर नगर (मंसूरी गंज) थाना रामगढ का जहा अभी जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है वही नगर वासियो का आरोप है कि सीवर लाइन के कार्य मे जमकर धांधलेबाजी की जा रही है निर्माण कार्य मे बारह,एक का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है जब नगरवासियो ने इस बात का विरोध किया तो ठेकेदार ने कहा कि जैसा हमे जल निगम से मिलता है हम उसी का प्रयोग कर रहे है जब सीवर लाइन के बने टैंक की ईटो को उठा के देखा गया तो ईटो में से बालू छूट रहा थी साफ तौर से देखा जाये तो जल निगम पूर्ण रुप से भ्रष्टाचार में लिप्त है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment