हरगांव,सीतापुर। एस डी एम लहरपुर द्वारा खनन करते पकड़ी गयी पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की जे सी बी एवम ट्रैक्टर ट्रॉली। एस डी एम लहरपुर गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही सरकारी खरीद की जांच करने क्षेत्र में निकले थे।जहां थाना हरगांव जिला सीतापुर के अंतर्गत अवैध खनन कर रही जे सी बी एवम ट्रेक्टर ट्रॉली पर उनकी नजर पड़ गयी।जिस पर उन्होंने खनन कर रही जे सी बी के चालक से कागज दिखाने को कहा जिस चालक उन्हे कागज़ नहीं दिखा पाया तथा बताया कि अवैध खनन में पकड़ी गई जे सी बी एवम ट्रैक्टर ट्रॉली पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा की है ।इस पर एस डी एम लहरपुर ने जे सी बी एवम ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस सहायता केंद्र मेवा रामनगर थाना हरगाॅव में जे सी बी व ट्रॉली को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment