Translate

Tuesday, March 5, 2019

मतदान के लिए जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए शपथ दिलाई



फिरोजाबाद।। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जलकल विभाग नगर निगम फिरोजाबाद अपनी टीम के साथ पहुंची। अखबार, टेलीविजन और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली टीम के साथ ब्रांड एंबेसडर को अचानक अपने बीच देख ड्यूटी पर जा रहे विभागीय कर्मचारियों को खुशी के साथ साथ आश्चर्य भी हुआ जब उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के विषय में बताया तो सभी कर्मचारी सहयोग करते हुए कार्यालय परिसर में एकत्रित हो गए जहां मतदान के लिए जागरूक करते हुए उन्हें मतदान की शपथ दिलाई तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया के कई कारखानों व गत्ता फैक्ट्रियों में भी दैनिक श्रमिकों को भी शपथ दिलाते हुए मतदान के लिए जागरूक किया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।अभियान में जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित कश्मीर सिंह, विवेक शर्मा, वैभव मुरवारिया सोनिया शर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: