Translate

Friday, May 26, 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फिरोजाबाद  जिले  थाना शिकोहाबाद  के गाँव कंथरी में फेला डायरिया 2 लोगो की मौत नहीं ली स्वस्थ्य विभाग ने सुध 1 हफ्ते में जा चुकी की 6 जाने अभी भी 100 लोगो से ज्यादा हे गाव में बीमार।

फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुँपुर में एक घर में लाखो की चोरी कुछ ही दिन पहले हुई थी शादी

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला नगर पालिका क्षेत्र में कराये जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामिग्री का प्रयोग करने और रोक लगाने के बाद भी निर्माण कार्य चालू रखने के आरोप में पांच कंपनी के करीब आठ मालिको के खिलाफ थाना टूंडला में जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद नेहा शर्मा के आदेश पर टूंडला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ए के सिंह चौहान ने थाना टूंडला में करायी रिपोर्ट दर्ज।

*फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किये बदलाव*
*1-अनिल कुमार चौकी प्रभारी चौकी आगरा गेट थाना उत्तर से थाना उत्तर*
*2-नीरज कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मदनपुर थाना सिरसागंज से चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर बने*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: