Translate

Saturday, May 20, 2017

लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम

लुटेरों ने अलग अलग तीन घटनाओ को दिया अंजाम

एसबीआई बैंक के पास नोएडा से लौट रहे युवक को लूटा

माल गोदाम के पास दो मजदूर बनाये शिकार-की जबरदस्त मारपीट

चंदवार गेट पर पति की पिटाई-पत्नी के गहने लुटे-नगदी भी छीनी

फिरोजाबाद।।बताते चले आज तड़के तीन बजे से लुटेरो ने आतंक मचाना जारी रखा। पहली घटना सुबह तीन बजे थाना दक्षिण क्षेत्र माल गोदाम के पास अंजाम दी। घर जा रहे दो मजदूरों को रोक पैदल चल रहे लुटेरों ने तमंचे की बट मार मार कर रोका। अचानक पुलिस की गाड़ी आने पर हो गए फरार। घायलो को पुलिस लेकर आई जिला अस्पताल। दूसरी घटना थाना दक्षिण क्षेत्र चंदवार गेट के पास हुयी। यहाँ सुबह साढे तीन बजे करीब रेलवे स्टेशन जा रहे पति पत्नी और भतीजे को पैदल चल रहे लुटेरों ने रोक लिया और तमंचा दिखाते हुए पत्नी से गहने, छह हजार नगद व अन्य सामान लूट लिया। पति को बुरी तरह तमंचे से सिर में प्रहार कर घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। तीसरी घटना थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई बैंक के समीप हुयी। नोएडा से फ़िरोज़ाबाद आया युवक अपने घर बैग टांग सुबह तीन बजे करीब जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो लूटेरो ने रोक लिया। तमंचे की नोक पर बैग छीना। न देने पर जबरदस्त पिटाई कर घायल कर दिया। बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे एटीएम, छह हजार रुपये व् अन्य सामान था पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: