स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र आमंत्रित
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि वर्ष 2017-18 मंे अनुसूचित जाति व जनजाति को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। चार माह का प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों में उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिया जायेगा। आवेदक कम से कम आठवीं कक्षा उत्र्तीण होना चाहिए तथा जनपद का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अतः इच्छुक आवेदक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मंे पुरूष वर्ग, बोरिंग मिस्त्री एवं महिलाओं के लिए मेडिकल नर्सिंग आया के ट्रेड के लिए 30 मई तक निर्धारित फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ एक फोटो अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, अधिक जानकारी किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment