Translate

Friday, May 26, 2017

शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े


शिकोहाबाद के चितावली में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े

दोनों पक्षों को पुलिस लायी थाने

एक ने लगाया लूट का आरोप तो दूसरे ने घर में घुस कर हमला करने का

थाना शिकोहाबाद के गाँव चितावली में चौराहे पर स्थित एक मेडिकल पर एक भाजपाई ने सपा के समर्थक पर 35 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। तो दूसरे ने अपने घर में घुसकर महिलाओ को छेड़ने का। इस पर दोनों पक्ष भिड़े। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लायी इसमें एक वर्तमान प्रधान भी शामिल है। बताया गया है असल में मामला एक स्टे वाली जगह पर दोनों की गाड़ियां खड़ी करने का है। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: