Translate

Monday, May 29, 2017

गर्मी के कहर से बचाव के लिए तपती सड़कों पर पानी का करवाया गया छिड़काव

गर्मी के कहर से बचाव के लिए तपती सड़कों पर पानी का करवाया गया छिड़काव

राजस्थान।चूरू।।जिला मुख्यालय सहित चूरू जनपद में गर्मी अपने तीखे तैवर दिखा रही है। दोपहर में आसमान से बरसती आग, लू के थपेड़ों ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। ऐसी स्थिति में नगरपरिषद प्रशासन ने आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए दमकल का सहारा लिया और शनिवार को शहर की तपती सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया। आग उगलती सड़कों पर पानी से छिड़काव कर आमजन को राहत पहुंचाने की कौशिश की गई। कलक्ट्रेट सर्किल से धर्मस्तूप तक दमकल ने छिड़काव किया गया। गौरतलब है कि चूरू में गर्मी का कहर लगातार जारी है। पिछले दो तीन दिन से यहां का तापमान 48 से 49 डिग्री तक पहुंच चुका है। प्रशासन ने तापमान की इस स्थिति को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव करवाया गया। हालांकि भीषण गर्मी के सामने प्रशासन का यह कदम उंट के मूंह में जीरा ही साबित हुआ।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: