Translate

Friday, May 19, 2017

सहारनपुर मैं दलितों पर हुए जघन्य अत्याचार के विरोध में सैलई चौराहे से जैन मंदिर सुभाष तिराहे तक शांति मार्च निकाला गया

फिरोजाबाद। सहारनपुर मैं दलितों पर हुए जघन्य अत्याचार के विरोध में सैलई चौराहे से  जैन मंदिर सुभाष तिराहे तक शांति मार्च निकाला गया शांति मार्च के माध्यम से ये मांग की गयी कि उस कृत्य के दोषियों को सजा नही मिली और दलितों पर लगाये मुकद्दमे नही हटे तो ये शांति मार्च विरोध प्रदर्शन मैं बदल जायेगा ।
शांति मार्च में - राहुल निगम बौद्ध,  के के जाटव,  नीरज कुमार, निखिल कुमार,आर सी वर्धन,  ब्रजेश कुमार बिट्टू, वीके गौतम, पंकज कुमार, अलोक आंबेडकर  विकास बोधि, सोनू भारती,  सुनील सत्या  आदि लोग शामिल रहे ।

No comments: