Translate

Friday, May 26, 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के कठफोरी के पास nh2 पर लखनऊ की ओर से आगरा को जा रहे चार पहिया वाहनों को लुटेरो  ने किया रोकने का प्रयास चालको के द्वरा अपनी अपनी कार को न रोकने पर बदमाशों ने कारो पर किया पथराव सूचना पर पहुची 100 नंबर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी दो यात्री घायल

            *********************
विवाहिता ने लगाया पति पर जहर देने का आरोप
देर रात थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर निवासी एक विवाहिता 21 वर्षीय सावित्री ने जिला अस्पताल में भर्ती होने पर बताया उसके पति ने जहर देकर मारने की कोशिश की। आगरा के बल्केश्वर से उसके मायका पक्ष के लोग भी आ गए। आज सुबह पुलिस के सामने काफी देर तक ससुरालियों व् मायका पक्ष में होती रही हॉट टॉक। विवाहिता की हालत में सुधारा ।
बाइक फिसलने से व्यक्ति घायल
             *********************
फ़िरोज़ाबाद में थाना टूण्डला क्षेत्र के हाइवे रोड पर आगरा के एत्मादपुर निवासी 40 वर्षीय नरेश पुत्र शिवचरन की बाइकअसंतुलित होकर फिसल गयी। जिससे वह घायल हो गया।

              *********************
थाना दक्षिण क्षेत्र फुलवाड़ी निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र देर रात चूड़ी की जुडाई करते समय आग से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
               *********************
वर्षीय किशोरी के शव वाला मामला थाना बसइ मोहम्मदपुर।क्षेत्र का है गलती से टूण्डला लिख गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: