पर्यावरण मित्र जागरूकता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता का दिया संदेश
शिकोहाबाद। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘कचरा प्रबन्धन’ एवं तम्बाकू पर जागरूक एवं प्रोत्सहान करना था। इस अवसर पर स्वच्छता एवं तम्बाकू निषेध कमेटी के सदस्यों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पर्यावरण मित्र कैप, हरित कलश एवं जूट बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजर उल-वासै ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी एवं नगरपालिका ईओ का बैजयन्ती माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने खाद क्षेत्र का विजिट किया जिसमें कृषि विशेषज्ञ आयुष भूषण ने किचिन वेस्ट एवं अन्य कचरे से तैयार होने वाली खाद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।जिलाधिकारी महोदया द्वारा गुडहल के पौधे रोपित किये गये साथ ही जैविक उत्पाद एवं स्वच्छता ई-कार्ड प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी महोदया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने 1 अप्रैल को स्वच्छता के ऊपर एक गोष्ठी की थी जिसमें पर्यावरण मित्र टीम के सदस्य भी उपस्थित थे परन्तु मुझे यह आशा नहीं थी कि पर्यावरण मित्र टीम उस गोष्ठी को एक आंदोलन में बदल देगी। जब पर्यावरण मित्र टीम से दीपक औहरी और नगर पालिका ईओ मुझसे रुकनपुर कमेटी के संदर्भ में मिले तो मैंने पूछा कि रूकनपुर ही क्यों? तब दीपक औहरी ने मुझे कुछ फोटो दिखाए और बताया कि यह नगर में गन्दा मुहल्ला है और इस जगह एक स्वच्छता अभियान की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया ने घोषणा की कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर हम शिकोहाबाद नगर में 5 हजार डस्टविन बांटेगे तथा इस जागरूकता अभियान को और गति देंगे। कार्यक्रम में डाॅ. ए.के. आहूजा, डाॅ. रजनी यादव, श्री अरविन्द तवारी, डाॅ. चन्द्रवीर जैन, डाॅ. डी.पी. सिंह, श्री मनोज कुलश्रेष्ठ, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री रामप्रकाश गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता, श्री मनोज शर्मा, श्री आर.एस. यादव, श्री आर.सी. गुप्ता, श्री आर.एन.यादव, एवं श्री रामनरेश यादव मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन दीपक औहरी ने किया तथा मोहित जादोंन, आयुष भूषण का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment