मोहम्मदी - मीट व्यापारियों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त मीट व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मीट व्यापारियों ने कहा कि न्यायलय के आदेश को ध्यान में रखते हुए अगर जल्द ही इस पर निर्णय न लिया गया तो हम सभी मीट के व्यापारी लोग नगर पालिका परिषद का घेराव कर डेरा डालो आंदोलन शुरु करेंगे। जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में खाने और पहनने के अधिकार को छीना स जा रहा है । मीट क माध्यम से लोगों के व्यापार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि नगर पालिका परिषद नगर निगम द्वारा ही सलाटर हाउस की स्थापना की जाती है ऐसे में कार्रवाई नगर पालिका और नगर निगम पर होनी चाहिए उन्होंने कहा इस समझी सोचती नीत के तहत भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के साथ रोजी रोटी छीनने का प्रयास कर रही है और हमारे किसान लोग खेती के साथ में जानवरों को भी पालते थे आज स्थिति यह है तो उन किसानों के जानवर को कोई खरीद नही रहा है और गरीब आदमी अपने बचचो की शादी भी नही कर पा रहे हो भाजपा केवल आपसी भाई चारा खत्म करना चाहती है। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सगीर ,मो. अब्बास नकवी, सरताज , यूनुस कुरैशी अबदुल गफूर मो असलम मो नूर कुरैशी अनीस अहमद मोनिस अनसारी आफताव अहमद मो खालिद मो चमन कुरैशी मो शारिफ नायाब शफक सिराज अली फिरोज खासहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखिपमुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, May 26, 2017
- मीट व्यापारियों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त मीट व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment