Translate

Monday, May 22, 2017

खाघ पदार्थो में मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर

मोहम्मदी-तहसील क्षेत्र मे खाघ पदार्थो की मिलावटी समान की बिक्री जोरो पर चल रही है ।मिठाई की दुकानो से लेकर चाट , सरसो के तेल आदि मे मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा है ।आला अधिकारी भी मौन धारण किए हुए है ।  आमजन इस भीषण परेशानी का शिकार हो रहा है वहीं दूसरी ओर पालीथीन की विक्री जोरो पर चल रही है ।भले ही देश भर मे पालीथीन पर प्रतिबंध को लेकर सभी संजीदा हो पर तहसील मोहम्मदी के प्रशासन की ओर से अभीतक कोई सुधि नही ली है ।जब कि पालीथीन की बिक्री पर पूर्णता रोक लगने की बात कई बार बतायी जा चुकी है ।प्रशासनिक स्तर पर अभीतक कोई अभियान नही चलाया गया है ।खास बात यह है कि जनता भी इसको लेकर जागरूक नही है ।दुकानदारो ने कुछ दिन तो झोला मगाॅए फिर वही पुरानी पालीथीन का प्रचलन शुरू हो गया है ।खाने पीने की वस्तुए हो या फिर कोई अन्य वस्तु ले जाने के लिए सबसे सरल साधन पालीथीन ही दिखाई देती है ।लोग झोला ले जाना अपनी इंसल्ट समझते है ।पालीथीन से हो रहे नुक्सान के बारे मे लोग कम ही जानते है ।खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान अभी तक नही दिया है ।आमजन मानस मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कब तक इस बिषम समस्या को आम जनता झेलती रहेगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: