Translate

Friday, May 19, 2017

बीएलओ नदारद, वोटर खा रहे दर-दर की ठोकरें

बीएलओ नदारद, वोटर खा रहे दर-दर की ठोकरें

शाहजहांपुर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए 10 से 15 मई तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पोलिंग बूथों पर चल रहा है। लेकिन वास्तविक स्थिति इसके विपरीत दिखाई दे रही है। बूथों पर बीएलओ की डियूटी लगाई गई है लेकिन वह अपनी डयूटी का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। सूची में नाम बढ़वाने या अन्य संशोधन कराने के लिए वोटर बूथों के चक्कर लगा रहे है। वहाँ उनकी बात सुनने वाला कोई नजर नहीं आता।वार्ड संख्या 41 अण्टा का मतदान स्थल 253 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल चमकनी में है। क्षेत्र के मतदाता सुधीर कुमार दीक्षित अपने परिवार का वोट सूची में शामिल कराने के लिए 10 मई से बूथ के चक्कर लगा रहे हंै। अभी तक बीएलओ बूथ पर एक बार भी नहीं आए हंै। उन्होनें बताया कि 10 से 14 मई तक वह कई बार बूथ पर गये पर वहाँ बीएलओ अंकित रस्तोगी नहीं मिले। जब सुपरवाईजर लेखपाल वेदराम से मोबाइल पर वार्ता की गई तो वह लगातार कहते रहे कि बीएलओ बूथ पर ही मिलंेगे। कई बार परेशान होने के बावजूद श्री दीक्षित का फार्म अभी तक जमा नहीं हो पाया। जब कई बार सम्पर्क किया गया तो सुपरवाईजर ने कहा यदि बीएलओ नहीं पहँुच रहे है तो वह क्या करें। जब लेखपाल से पूछा गया कि उन्होनें बीएलओ के खिलाफ क्या कार्यवाही की है तो उन्होनें बताया कि विभाग को सूचित कर दिया है। सुपरवाईजर ने रजिस्ट्रार कानूनगो रजनीश से बात करने को कहा। कानूनगो ने बताया कि अंकित रस्तोगी ड्यूटी पर नहीं आये हंै ।श्री दीक्षित ने बताया कि सूची में नाम शामिल करने के लिए 15 मई आखिरी तारीख है। बीएलओ के बूथ पर न आने की वजह से क्षेत्र के वोटरों के नाम मतदाता सूची तें शामिल नहीं हो पा रहे हैं। सूची में नाम शामिल होने का 1 दिन बचा है। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का प्रदर्शन 10 से 15 मई तक करने का निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है जिसकी लापरवाह बीएलओ धज्जियां उड़ा रहे है। इससे आयोग की जो मंशा है कि कोई वोट से वंचित न रहे उस पर प्रश्न चिन्ह् बीएलओ व अन्य अधिकारी लगा रहे हैं। यदि सूची बनाने में इसी तरह लापरवाही हुई तो तमाम वोटर वोट डालने से वंचित रह सकते है।यह एक बूथ का हाल है अन्य बूथों पर भी कमोवश यही नजारा देखने को मिल रहा है। बीएलओ व सुपरवाइजर की लापरवाही की शिकायत सुधीर दीक्षित ने राज्य निर्वाचन आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी ईमेल पर की है। उनका कहना है कि आयोग के निर्देशों का पालन न करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

No comments: