विकास खण्ड नवाबगंज के ट्राईसम हाल का सुंदरीकरण कराकर उसका नामकरण स्व0रामनरेश विमल सभागार रखते हुएउसका लोकार्पण सांसद डाक्टर स्वामी साक्षी महराज जी द्वारा प्रदेश सरकार के कृषि,कृषि शिक्षा अनुसंधान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह "धुन्नीभइया"जी के विशिष्ट अतिथित्व एवम बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में 16मई को जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को सुंदरकांड के आयोजन के साथ ग्रामप्रधानों,बीडीसी सदस्यो एवम हजारों जनसमूह के बीच किया गया!! ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह द्वारा क्षेत्र पंचायत को समर्पित अपने निजी संसाधनों से निर्मित वातानुकूलित प्रमुख कक्ष एवम हाई मास्क लाइट का भी लोकार्पण भी सांसद साक्षी महाराज कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह एवम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा हुआ!! विकास खण्ड परिसर में मौजूद हजारो का जनसमूह एवम मंचासीन जनप्रतिनिधि अपने आपको द्रवित होने से नही रोक सके जब स्वर्गीय रामनरेश विमल की धर्मपत्नीतारा देवी अपने पति की यादगार में निर्मित सभागर के अवसर पर सांसद साक्षी महाराज जी द्वारा उन्हें सम्मानित किया और उनके आंसू छलक आए!! ब्लाक परिसर में ही कि गई भाजपा ब्लाकप्रमुख रामनरेश विमल की हत्या पर दुःख जताते हुए सांसद साक्षी महराज जी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मनचले हत्यारो द्वारा की गई हत्या से दलित ब्लाकप्रमुख तो अमर हो गया लेकिन हत्यारे कलंकित ही रहेंगे!!उन्होंने ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह को नामकरण स्वर्गीय राम नरेश विमल के नाम पर कराए जाने के लिये बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया कि वह सदैव इसी तरह के नेक एवम इंसानियत के काम करते रहे उनका आशीर्वाद उनके साथ है!! कृषि राज्यमंत्री ने विकास में जहाँ हर सम्भव मदद का भरोषा दिया वही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने क्षेत्र के लोगो को भरोसा दिया कि अन्याय जुल्म, ज्यादती करने वालो विरुद्ध वह क्षेत्र के लोगो के साथ चट्टान की हरदम खड़े रहेंगे!!ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह ने सभी का स्वागत एवम अभिनन्दन माल्यार्पण एवम प्रतीक चिन्ह देते हुए कहा कि ब्लाकप्रमुख की हत्या से द्रवित होकर होकर ही उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अन्याय, जुल्म ,शोषण तानासाही का विरोध करने के लिये कदम रखा था !!उन्होंने कहा में दलाली एवम अपने निजी स्वार्थ के लिये राजनीति में नही हू लोगो का सम्मान सुरक्षित रहे भयमुक्त जीवन जी सके तानाशाही से मुक्ति मिले इसके लिये राजनीति करता हूं!! विकासपरक राजनीति उनका उद्देश्य था और रहेगा!!
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Wednesday, May 17, 2017
निजी संसाधनों से निर्मित वातानुकूलित प्रमुख कक्ष एवम हाई मास्क लाइट का भी लोकार्पण भी सांसद साक्षी महाराज कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह एवम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment