डीएम ने किया थाने का निरिक्षण
उन्नाव।।शनिवार सुबह डीएम अदिति ¨सह कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंची। अचानक उन्हें देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। कोतवाली में पहुंचते ही उन्होंने अभिलेख और लंबित मामलों के निस्तारण प्रगति को देखा। महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। अभिलेखों में मिली खामियों को सुधारने के लिए एक सप्ताह समय दिया।डीएम अदिति ¨सह ने निरीक्षण की शुरुआत बीट बुक, अपराध रजिस्टर, एससीएसटी, महिलाउत्पीड़न, तहसील एवं समाधान दिवस के अलावा चरित्र सत्यापन रजिस्टर का निरीक्षण करने के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के 8 एवं तहसील दिवस 5 मामले लंबित हैं। इनका निस्तारण एक सप्ताह में कर लिया जाये। महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर भी अंकित किये जाये। डीएम ने अपराध रजिस्टर में डीएम का कालम बनाने तथा तहसील दिवस के वार्षिक रजिस्टर बनाने के आदेश भी दिये। उन्होंने सीओ और एसओ को विवेचनाओं पर ध्यान देने के साथ शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बैंगांव के रामकिशुन की शिकायत पर एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए। जबकि वादी खेड़ा की प्रेमकुमारी की मारपीट संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए है। इस दौरान एसडीएम वीपी श्रीवास्तव, सीओ सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।
गेहूं केंद्र का किया निरीक्षण
डीएम अदिति ¨सह ने बिछिया स्थित एसएफसी के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने किसानों से बात करने के बाद गेंहू बिक्री की रिपोर्ट देखी। जिसमें अब तक 4549 कुंतल गेहूं खरीद हुई। जिसमें 4337 कुंतल का भुगतान होना पाया गया। डीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि कोई भी किसान केंद्र से वापस नहीं लौटना चाहिए। वहीं कहा कि खतौनी में मानक देखकर खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाया जाए।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment