पहल एक बेहतरीन फिल्म -- राजशेखर साहनी
---------------------------------------------------------------
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिल्म जगत
उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म पहल जो रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियो में है क्या वजह है आइये जानते है फिल्म अभिनेता राजशेखर साहनी से ....
रंगमंच से जुड़े राजशेखर साहनी हिंदी फिल्म पहल से बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे प्रवेश करने जा रहे हैं। वह थियेटर के मंझे हुये कलाकार है। भीष्म साहनी के हानुश नाटक के मंचन के दौरान उन्होंने अपने गंभीर से लोगो को काफी प्रभावित किया है । साधारण रहन सहन का आदि यह कलाकार दिल से भी काफी संवेदनशील है । संभवत पहल जैसी गंभीर विषय पर आधारित फिल्म करने को लेकर राजशेखर साहनी ने बहुत सकारात्मक और स्पष्टता से हमारे सवालो के जवाब दिये ।
प्रश्न -- पहल के लिए चयन कैसे हुआ ?
उत्तर -- पिछले वर्ष हमारी टीम देहरादून मे हानुश का मंचन कर रही थी । देहरादून मे ही पहल के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य जी भी मौजूद थे ।उन दिनो वह पहल की स्क्रिप्ट तैयार कर चुके थे मगर उन्हे मुख्य किरदार निभाने के लिए साधारण से लगने वाले ऐसे युवा की तलाश थी जो कहानी से मेल खाता हो और उनके मुख्य किरदार को जींवत कर सके । हानुश के मंचन के दौरान उनकी मुलाकात मुझसे हुई तो वह देखते ही कह उठे अरे !आप ही तो मेरे हीरो है । उसके बाद मैने उनकी कहानी सुनी तो मै स्वंय इस रोल को करने के लिए लालायित हो उठा ।
प्रश्न -- पर सुना है इस फिल्म को स्वयं आपके पापा रामसूरत बिंद जी प्रोड्यूस कर रहे हैं ?
उत्तर -- जी हां यह सत्य है । मेरे पिताजी सामाजिक कार्यो मे काफी रूचि लेते है । वह साल भर मे बामुश्किल एक माह के लिए भारत आते हैं ।वपर वह विदेश मे रहकर जरूरतमंदो की सहायता करते रहते है। मैने उन्हे सुरेश जी से मुलाकात के विषय मे बताया तो वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने स्वयं पहल को प्रोड्यूस करने की इच्छा व्यक्त की । उसके बाद एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन बैनर की स्थापना की गई और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई ।
प्रश्न - फिल्म की हीरोइन भी पहली बार अभिनय की दुनिया मे कदम रख रही है । किसी स्थापित हिरोइन को नही लेने का कारण?
उत्तर - कई बड़ी हिरोइन से संपर्क स्थापित किया गया था । मगर डेट की प्राब्लम के चलते नही लिया जा सका। समय कम था क्योंकि जुलाई से अगवा प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है । वैसे प्रियंका रघुवंशी ने कई भोजपुरी फिल्म मे अच्छा अभिनय किया है ।आप उसे नई नही कहा सकते ।
प्रश्न -- फिल्म पहल की कहानी के विषय पर कुछ प्रकाश ड़ालियेगा ?
उत्तर - वैसे तो पहल की कहानी वर्तमान सिनेमा से बिल्कुल अलग है।मगर यह फिल्म बालीवुड की फिल्म की तरह संदेश देती है। इस फिल्म से जो संदेश दिया गया है उससे सामाजिक परिवर्तन की आशा की जा सकती है ।
प्रश्न -- पहल मे आपका किरदार किसी रूप मे सामने आने वाला है ?
उत्तर -- मेरा किरदार सीधा साधे शिक्षित युवक का है जो एक गाँव मे पहुंचकर उसकी कायापलट देता है। यह बहुत रोमांचक कहानी के साथ अघोषित प्रेम कहानी भी प्रदर्शित करती है। फिल्म का सार यही है कि लोगो को सबल कैसे बनाया जाये। संभवत आपको पिछले सवाल का उत्तर भी मिल गया होगा ।
अभी हम राजशेखर साहनी से कुछ और सवाल पूछे निर्देशक बलराम बिंद और आयुष साहनी उन्हे सैट तैयार है कि आवाज लगाते है और वह उधर बढ जाते।
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए और फिल्म अभिनेता के संवादों और पटकथा से प्रतीत होता है नई टेक्नोलॉजी उद्देश्य परक फिल्म पहल दर्शको की कसौटी पर खरी उतर कर कई पुरुस्कार आपने खाते में लायेगी ।
1 comment:
अभिनेता राजशेखर साहनी अपने अभिनय से बालीवुड में
प्रवेश के साथ लोगों के दिल में जगह बनाएंगे
Post a Comment