फिरोजाबाद ।।अभी -अभी की घटना एक बड़ा हादसा टूंडला फ्लाईओवर के ऊपर टला। जिस में यात्रियों को कुछ गम्भीर चोट भी आई है। मगर जान का किसी को कोई नुकसान नही हुआ है। मगर g.o.v माल का ज़रूर नुकसान हुआ है। जो कि बस के शीशे पूरी तरह से चकना चूर हो गए । बस ड्राइवर ने बस को न जाने किस तरह से घुमाया जो कि अपनी ही साइड की तरफ से बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे यात्री पूरी तरह से डरे हुए और सेमे हुए नज़र आये मगर बस ड्राइवर को अपनी करनी पर कोई अपसोस नज़र नही आ रहा था। बस ड्राइवर का कहना था कि हो गया ऐसा हो जाता है । इसमें किसी को क्या नुकसान पहुचा है क्या जो में किसी को कोई जबाब दूंगा। और यात्रियों में भारी गुस्सा भी देखने को मिला और फिर हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस मौके पर काफी देर बाद देखने को मिली वो भी एक पुलिस कर्मी यूनिफार्म में और एक बिना यूनीफॉर्म में नज़र आये।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, May 26, 2017
बड़ा हादसा टूंडला फ्लाईओवर के ऊपर टला। जिस में यात्रियों को कुछ गम्भीर चोट भी आई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment