गाँव जलोपुरा में गरमाया है माहौल
मौके पर पहुँचे एडीएम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास
मौत के बाद वायरल हुयी तस्वीर से अलग ही चर्चा
मौके पर पहुँचे गयीं डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार
फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र गाँव जलोपुरा में आये बीएसएफ जवान के शव के बाद अब माहौल बिगड़ गया है। जहाँ जवान की मौत को खुदकुशी बताया गया तो ग्रामीण उसे शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़ गए। अंतिम संस्कार न होने देने की जानकारी पर मौके पर पहुँचे एडीएम उदय सिंह समाचार लिखे जाने तक मौके पर ग्रामीणों को समझा रहे थे कि उनकी जो भी शिकायत है लिखकर दें। पूरी गंभीरता से जांच करायी जायेगी। फिलहाल अभी माहौल शांत नहीं है वहीँ जवान की मौत के बाद वायरल हुयी तस्वीर कुछ अलग ही चर्चाओ को जन्म दे रही है। इसके साथ ही मौके पर डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार भी पहुँच गए।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment