Translate

Tuesday, May 30, 2017

मौत के बाद वायरल हुयी तस्वीर से गाँव जलोपुरा में गरमाया है माहौल

गाँव जलोपुरा में गरमाया है माहौल

मौके पर पहुँचे एडीएम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास

मौत के बाद वायरल हुयी  तस्वीर से अलग ही चर्चा

मौके पर पहुँचे गयीं डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र गाँव जलोपुरा में आये बीएसएफ जवान के शव के बाद अब माहौल बिगड़ गया है। जहाँ जवान की मौत को खुदकुशी बताया गया तो ग्रामीण उसे शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़ गए। अंतिम संस्कार न होने देने की जानकारी पर मौके पर पहुँचे एडीएम उदय सिंह समाचार लिखे जाने तक मौके पर ग्रामीणों को समझा रहे थे कि उनकी जो भी शिकायत है लिखकर दें। पूरी गंभीरता से जांच करायी जायेगी। फिलहाल अभी माहौल शांत नहीं है वहीँ जवान की मौत के बाद वायरल हुयी तस्वीर कुछ अलग ही चर्चाओ को जन्म दे रही है। इसके साथ ही मौके पर डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार भी पहुँच गए।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: