11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से युवक की मौत
तरबूज के ठेल लगा रहा था-अचानक किये हाथ ऊपर-हुआ हादसा
विद्युत विभाग की लपरवाही-कई दिनों से काफी नीचे लटक रहे थे हाईटेंशन तार
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
फिरोजाबाद।।थाना खैरगढ़ क्षेत्र श्यावरी निवासी 18 वर्षीय दीवान सिंह थाना नारखी क्षेत्र गौंछ के बाग़ पर तरबूज का ठेल लगा रहा था। इसी दौरान उसका हाथ विद्युत विभाग की लापरवाही से नीचे लटक रहे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिससे चिपक कर उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सुचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। ग्रामीणो का कहना था काफी दिनों से ये विद्युत तार नीचे लटक रहे थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment