Translate

Wednesday, May 17, 2017

विकासखंड नवाबगंज के मुख्यालय में आयोजित सौन्दरीकृत स्व रामनरेश विमल सभागार उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

विकासखंड नवाबगंज के मुख्यालय में आयोजित सौन्दरीकृत स्व रामनरेश विमल सभागार उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि साँसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने  कृषि राज्य मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उपस्थिति में सभागार व प्रमुख कक्ष का उद्घाटन किया इसके पहले सांसद साक्षी महाराज मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख अरुण को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा करते हुए मोबाइल से  18002661001 डायल कराकर   भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी वही कई अपलसंख्यक प्रधानों सहित सैकड़ों समर्थको ने भगवा गमछा ओढ़कर प्रमुख का समर्थन किया ।ब्लॉक प्रमुख ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर साल ओढाकर तथा प्रतीक चिंह व तलवार भेटकर स्वागत किया तथा सांसद साक्षी महाराज ने तमाम प्रधानों,बीडीसी सदस्य व समर्थको को गमछा ओढाकर व प्रतीक चिन्ह देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।प्रमुख अरुण सिंह ने प्रमुख कक्ष का लगभग 20 रुपये की लागत के साथ सुन्दरीकरण अपने पास से कराकर उसको क्षेत्रपंचायत में दान करने की घोषणा की कार्यक्रम में मुख्य रूपसे पूर्व विधायक मस्तराम, अजीतपाल सिंह,उत्तमचंद लोधी,रणेन्द्र सिंह, राकेश रावत,जिलापंचायत सदस्य धीरेंद्र विमल, रामदेव सिंह सहित सैकड़ों प्रधान बी डी सी सदस्य व गणमान्य मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने की।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ़ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: