Translate

Saturday, May 20, 2017

महिला की गरीबी को दृष्टिगत रखते हुये 10 हजार तिलहार विधायक व 5 हजार रूपये जिलाधिकारी द्वारा आर्थिक सहायता दी गई

महिला की गरीबी को दृष्टिगत रखते हुये 10 हजार तिलहार विधायक व 5 हजार रूपये जिलाधिकारी द्वारा आर्थिक सहायता दी गई


 शाहजहाँपुर। तहसील पुवायां विकास खण्ड बण्डा के ग्राम विक्रमपुर निवासनी श्रीमती फूलमती पत्नी स्व0 फूलचन्द्र ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह से मिलकर बताया कि उसके पति की आठ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी और एक मात्र पुत्र अमित कुमार था जो टैन्ट पर काम करता था। एक वर्ष पूर्व टैन्ट पर काम करते समय उससे टैन्ट के पाईप से 11 हजार हाईटेशन लाईन का तार छू जाने पर वह पैरालाईज हो गया था और उसे एक वर्ष तक इलाज कराया किन्तु ठीक नही हुआ और उसका भी देंहान्त हो गया है। उनके पास मात्र 1.5 बीघा जमीन है। जो गिरवी है। उसके पास पुत्री है। जीविका का कोई साधन नही है। इसपर जिलाधिकारी ने उसे तत्काल सहायता के रूप में 5 हजार रूपये नकद दिये तथा मौके पर आये मा0 विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा ने उक्त महिला की गरीबी को दृष्टिगत रखते हुये 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की। जिलाधिकारी ने उक्त महिला को फार्म भरवाकर विधवा पेंशन भी दिलाई।


No comments: