योगी जी के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां रायबरेली नगरपालिका पर इसका कोई भी असर नहीं घटना को अंजाम दे रही रायबरेली मोहल्ले के फात्मा कालोनी वा जफ़र नगर चाँद नगर की सड़के
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । वार्ड नंबर 2 जफर नगर, चाँद नगर,फात्मा कालोनी, इन सड़कों पर चलना दुभर हो गया है बात करते है जफर नगर की यहाँ आने के लिए किसी एक तरफ से आने के लायक नही है सड़के धूल मिट्टी से भरी हुई है यहा की सड़के यहा पे चलने पर यह अंदाजा लगाना बमुश्किल होता है कि मार्ग के गड्ढा में चल रहे हैं कि सड़क पर क्योंकि कुछ मार्गो की हालत ये है कि मार्ग वहां के गड्ढे के कारण आये दिन मार्ग दुर्घटना होते हैं जो आम बात हो गया है मार्ग की बात करे तो यहां पर, जिसमे इन मार्गो पर यदि नजर डाला जाए तो कई मार्ग पर बहुत ज्यादा गड्ढे है जिसमें आप भी देखेंगे तो यही कहेंगे कि मार्ग मे गड्ढा है या गड्ढा पे मार्ग बना है, इन खस्ता हाल मार्ग पर आये दिन छिटपुट दुर्घटना आये दिन होती रहती है,जिससे कि सीएम यूपी जी का साफ साफ फरमान है कि मार्ग के गड्ढे पाटे जाए मार्ग गड्ढा मुक्त हो लेकिन उनके आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है जिसका नतीजा ये है कि कब कितने समय इन मार्गो के गड्ढे पाटे जायेंगे ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। ------------------------------ अब देखना ये है कि आखिर कैसे पूरा होगा 15 जून तक गड्ढामुक्त सड़क बनाने का फैसला
No comments:
Post a Comment