बिजली कटौती के खिलाफ लोगो ने किया दफ्तर का घेराव
उन्नाव। जर्जर तारों को लेकर बाधित हो रही आपूर्ति को लेकर दूसरे दिन भी पुरवा में उपभोक्ताओं का गुस्सा चरम पर रहा। सब स्टेशन में धरने के बाद सोमवार सुबह पुरवा के सब स्टेशन में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने धरना देकर अपनी मांगे रखी। जिस पर एसडीएम ने विभाग के एसडीओ और जेई के साथ वार्ता कर एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कराया।भीषण गर्मी में आये दिन फाल्ट से प्रभावित आपूर्ति को लेकर सोमवार को एक बार फिर उपभोक्ताओं का मिजाज गर्म हो गया और कस्टोलवा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में लोग धरने में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बदहाल आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की सूचना जब विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहुंची तो किसी कर्मचारी की कार्यालय जाने की हिम्मत नहीं पड़ी जिससे कार्यालय का ताला नहीं खुला। धरने की जानकारी होने पर एसडीएम वीपी श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। गुस्साए लोगों से बात करने के बाद एसडीएम ने एसडीओ आरके मिश्रा, जेई शेषमणि कश्यप को तलब किया। उनके पहुंचने पर एसडीएम ने बिगड़ी आपूर्ति की वजह पूछी। जेई द्वारा बताया गया कि जर्जर तारों के कारण फाल्ट हो रहे हैं। नगर के 15 वार्डो में एबीसी केबिल बिछाने का प्रस्ताव शासन से स्वीकृत के बाद टेंडर भी कर दिया है। 48 घंटे के भीतर काम शुरू हो जाएगा जबकिएसडीएम ने बिजली अधिकारियों को एक हफ्ते में सुधार का अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कराया। धरने पर बैठे श्याम शुक्ला, संतोष कुमार बाजपेई,मृदुल बाजपेई, अनुराग सोनी, संतोष तिवारी, रामसनेही कुशवाहा, दीपू शुक्ला, शिब्बू गुप्ता, बब्बू बाजपेई, श्यामू शुक्ला, पुण्डरीक पांडेय, मोनू शुक्ला, देव कुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, जयदीप बाजपेई, ईशू त्रिपाठी, सुनील वर्मा, प्रभात ¨सह आदि ने कहा कि यदि 48 घंटे में तार बदलने की प्रक्रिया न चालू हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा परंतुशासन के 20 घंटे बिजली देने की पोल खुली : जब उपभोक्ताओं के साथ एसडीएम ने जेई शेषमणि से आपूर्ति का रोस्टर पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें 14 से 15 घंटे ही बिजली मिल रही है। इमरजेंसी में कटौती अलग है। बताया गया कि सुबह साढ़े 9 बजे ढाई बजे तक बिजली कटौती है। जिसके बाद आपूर्ति दी जानी है। लेकिन जर्जर तारों के कारण इस दौरान आपूर्ति बाधित रहती है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment