Translate

Wednesday, May 17, 2017

जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ

जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ


शाहजहाँपुर / पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी जलालाबाद पदम सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन से विकास खण्ड की काफी जनता लाभान्वित हुई है। यहां की मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो द्वारा अपनी योजनाओं का क्षेत्र की जनता में विस्तृत प्रचार.प्रसार किया गया है। मेले में जनता के लोग आकर बहुउपयोगी योजनाओं की जानकारी कर लाभान्वित भी हुये है। उन्होंने बताया कि इस मेेले में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 67 लाभार्थियों कोए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 24 लाभार्थियों कोए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 15 लाभार्थियों कोए प्रोबेशन विभाग द्वारा 27 लाभार्थियों कोए जिला सूचना कार्यालय द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनीए व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी को सैकड़ो लोगो ने देखते हुये उपाध्याय जी के सघर्षोे विचारों और उनके दर्शन को समझा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 200 लाभार्थियों कोए भावना सेवा संस्थान द्वारा 64 लाभार्थियों कोए कृषि विभाग द्वारा 400 लाभार्थियों कोए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों कोए पशुपालन विभाग द्वारा 64 लाभार्थियों कोए जलनिगम द्वारा 33 लाभार्थियों कोए बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 52 लाभार्थियों कोए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 163 लाभार्थियों कोए उद्यान विभाग द्वारा 56 लाभार्थियों कोए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 263 लाभार्थियों कोए पंचायती राज विभाग द्वारा 88 लाभार्थियों कोए ग्राम विकास विभाग द्वारा 28 लाभार्थियों कोए गन्ना विभाग द्वारा 35 लाभार्थियों कोए श्रम विभाग द्वारा 38 लाभार्थियों कोए समाज कल्याण द्वारा 35 लाभार्थियों कोए भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 85 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 के0एल0वर्मा ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन दर्शन बड़ा ही अनुकंर्णीय है उनके विचार राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत थे। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमारए  जिला पंचायत सदस्य प्रेमपाल सिंहए खण्ड शिक्षा अधिकारी आई0पी0सिंहए सहायक विकास अधिकारीगण अश्वनी कुमारए अजयवीर सिंहए रामसरन सिंह यादव सहित किसान आदि उपस्थित रहें।


No comments: