Translate

Monday, May 29, 2017

5 निर्माण कार्यों के लिये 21 लाख रूपये स्वीकृत

5 निर्माण कार्यों के लिये 21 लाख रूपये स्वीकृत

राजस्थान।भरतपुर ।विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 निर्माण कार्यों के लिये 21 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिला अधिकारीडॉ. एन.के. गुप्ता ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत विधान सभा क्षेत्र बयाना-रूपवास के विधायक बच्चूसिंह वंशीवाल की अनुशंषा पर 5 कार्यों के लिये 21 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है जिसके तहत पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत भवनपुरा के ग्राम जरीला में शमशान घाट में सीसी सब दाह गृह निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम नगल दधीराम में शमशान घाट में सीसी सब दाह गृह निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम जरीला में शमशान घाट की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख, ग्राम नगला दधीराम में शमशान घाट की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 2 लाख एवं पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत तरसूमा में रा0उ0मा0वि0 के हॉल निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। 

कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: