पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरो का किया खुलासा माल बरामद अभियुक्त गिरफ्तार
जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली
रायबरेली ।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सलोंन के प्रभारी निरिच्छक ऊंचाहार तथा सर्विलांस तथा सेल स्वाट टीम द्वारा दिनांक 29 मार्च 2017 को मुकदमा अपराध संख्या 240/ 2017 धारा 457 380 भारतीय दंड विधि मुकदमा अपराध संख्या 244, 2017 धारा 457 380 भारतीय दंड विधि तथा मुकदमा अपराध संख्या 247,2017 धरा 380 भारतीय दंड विधि सम्बंधित चोरी की घटना का माल बरामद किया चोरो के गिरोह के 5 सदसय गिरफ्तार 1राम स्वरुप पुत्र धोड़े निवासी इसा नगर जिला लखीमपुर खीरी 2, लखन सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी कोरिया थाना सैनी जिला कौसम्भी 3,विनोद कुमार पुत्र संत राम निवासी बंसी बेली पुरवा थाना इसा नगर जिला लखीम पुर खीरी 4, कुंज बिहारी उर्फ़ कुंजी पुत्र स्वर्गीय कल्लू निवासी पचासा थाना इसा नगर जनपद लखीम पुर खीरी 5, राजेश कुमार पुत्र दर्शन निवासी बंसी बेली जो कराती पुरवा थाना इसा नगर जिला लखीम पुर खीरी पुलिस की गिरफ्त से कुछ अभियुक्त फरार पुलिस कर रही है सर गर्मी से तलाश।।
No comments:
Post a Comment