फिरोजाबाद ।।शांति व्यवस्था भग करने वाले जायेगे जेल - जिलाधिकारी ने चूड़ी श्रमिकों से हो रही वार्ता के क्रम में फैली हिंसा व बलवा को
गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हिंसा फैलाने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश
दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हिंसा में शामिल तीन व्यक्तियों व
अन्य अज्ञात के विरुद्ध संगीन एवं गैरजमानती धाराओं में मुकदमे दर्ज कराये। इनमे दो मुकदमे थाना उत्तर में मुकदमा संख्या 603/17 एवं 604/17 तथा एक मुकदमा थाना दक्षिण में 409 /17 दर्ज कराया गया। ये मुकदमे आई पी
सी की धारा 147 ,148 ,427 ,341 ,504 ,506 7 सी ऐल एक्ट एवं धारा 395 में
दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारिओं को भी निर्देशित किया कि मौके से सी सी टी वी फुटेज एवं अन्य क्लिप व साक्ष्य प्राप्त करके हिंसा एवं बलवा मेंशामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध भी मुकदमे दर्ज करके कठोर कार्यवाही करें । ज्ञातव्य है कि वर्तमान समय में जनपद में
धारा 144 लागू है और इस धारा का उल्लंघन किये जाने पर धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय कार्यवाही की जाएगी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले व्यक्तयो के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए है। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
No comments:
Post a Comment